उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाएं घर पर बना रहीं झंडे, ये है वजह - बागपत हिंदी खबरें

बागपत में 26 जनवरी में शामिल होने वाले किसानों के लिए झंडे बनाए जा रहे हैं. महिलाएं किसानों के ट्रैक्टरों के लिए झंडे बना रही हैं. महिलाओं को किसानों के लिए झंडे बनाने पर गर्व है.

महिलाएं बना रहीं झंडे.
महिलाएं बना रहीं झंडे.

By

Published : Jan 24, 2021, 6:55 PM IST

बागपत:बावली गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाएं इन दिनों तिरंगा बनाने में दिन-रात एक किए हुए हैं. महिलाएं झंडे इसलिए बना रही हैं, जिससे 26 जनवरी को किसानों की परेड में शामिल होने वाले सभी ट्रैक्टरों पर इनको लगाया जा सके.

महिलाओं को है गर्व.

बुजुर्ग महिलाएं भी कर रहीं मदद

झंडे बनाने वाली इन महिलाओं में आधी महिलाएं तो बुजुर्ग हैं. आंखों से कम दिखने के बावजूद ये महिलाएं झंडे बनाने में कड़ी मशक्कत के साथ जुटी हुई हैं. इनका जज्बा देखकर इनकी पुत्रवधू भी पूरे जोश के साथ झंडे बनाने में मदद कर रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि कृषि कानूनों के विरोध में उनके पति, बच्चे, भाई आंदोलन कर रहे हैं. फिर ऐसे में वे पीछे क्यों रह जाएं.

'गर्व है हमें'

महिलाओं का कहना है कि परिवार के सब लोग झंडे बना रहे हैं. जो किसान भाई दिल्ली जाएंगे उनके ट्रैक्टर पर लगाने के लिए करीब 150 झंडे बन गए हैं. कल तक और ज्यादा से ज्यादा झंडे बनाने की कोशिश करेंगे. हमें किसानों के लिए झंडे बनाने का मौका मिला है, इस बात का हमें गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details