बागपत: इंदिरा कालोनी में दंपती के विवाद में पहुंचे पुलिसवालों का महिलाओं ने घेर लिया. साथ ही आरोपी युवक को छुड़ाकर पुलिस कर्मचारियों की पिटाई की. पुलिस ने चार महिला समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मोहल्ला केतीपुरा निवासी महिला तब्बसुम का निकाह इंदिरा कालोनी निवासी आमिर के साथ हुआ था. तब्बसुम ने रविवार को महिला हेल्प लाइन 1090 पर काल करके बताया था कि पति उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. वो दूसरी पत्नी को लेकर इंदिरा कालोनी में रह रहा है.
कांस्टेबल देवेंद्र कुमार और होमगार्ड राजेश मौके पर पहुंचे, तो उस शख्स के मकान में आमिर मिला. जब दोनों आमिर को अपने साथ लेकर चलने लगे, तभी आमिर और उसके भाई शोएब ने कांस्टेबल देवेंद्र और होमगार्ड राजेश के साथ मारपीट की. मकान से आमिर की बहन शबनम उर्फ टुन्नो, गुलशन, हिना और महक आईं. उन्होंने कांस्टेबल और होमगार्ड से मारपीट की. इसके बाद महिलाओं ने आमिर को छुड़ा लिया और उसे वहां से भगा दिया.