बागपत: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किन्नरों के लिए बड़ी योजना तैयार की है. सरकार की योजना के तहत प्रदेश में राज्य किन्नर आयोग का गठन किया जाएगा, जो किन्नरों को हक दिलाने के लिए काम करेगा और उनके भरण पोषण, पढ़ाई, रोजगार से जोडने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भी उनकी भागीदारी कराने के लिए विस्तृत स्तर पर रणनीति बनाकर काम करेगा. इसको लेकर किन्नरों ने खुशी जाहिर की.
बागपत: राज्य किन्नर आयोग के गठन के फैसले पर किन्नर समाज ने मनाई खुशी - transgender welfare board
उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत प्रदेश में राज्य किन्नर आयोग का गठन किया जाएगा. सरकार की इस योजना को लेकर बागपत के किन्नरों ने खुशी जाहिर की.
उत्तर प्रदेश बना किन्नर आयोग का गठन करने वाला तीसरा राज्य
सरकार की इस योजना को लेकर बागपत जिले के किन्नरों ने खुशी मनाई और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस दौरान किन्नरों ने कहा कि योगी सरकार बधाई की पात्र है और किन्नर समाज उन्हें दिल से बधाई देता है, जिन्होंने किन्नर समाज के लिए सोचा. किन्नरों ने कहा कि इस आयोग से किन्नर समाज को उन्नति करने में बहुत ज्यादा सफलता मिलेगी. साथ ही भरण-पोषण, पढ़ाई और रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में भागीदारी कराने के लिए विस्तृत स्तर पर रणनीति भी बनेगी. बता दें कि किन्नर आयोग का गठन करने वाला उत्तर प्रदेश देश में तीसरा राज्य होगा, जिसमें किन्नर समाज को आगे बढ़कर नाम और पहचान मिलेगी. साथ ही विस्तृत स्तर पर रणनीति बनाकर उनके लिये काम किया जाएगा. हालांकि किन्नर आयोग के गठन के लिए विभागीय स्तर पर खाका तैयार कर लिया गया है, जिसकी जल्द शुरुआत की जाएगी.