बागपत : जनपद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 15 साल की किशोरी से पिछले तीन साल से शादीशुदा एक बच्चे का पिता शहजाद रेप कर रहा था. उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. आरोप है कि उसे प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया गया. किशोरी के सात माह की गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़की दलित समुदाय की बताई जा रही है.
आरोप है कि आरोपी शहजाद के दो भाइयों बिलाल और फरमान के साथ उसके दोस्तों समीर और जन्नत ने भी किशोरी से गैंगरेप किया. वहीं, कुछ दिन पहले शहजाद ने शादी की बात करके किशोरी को घर बुलाया. आरोपी शहजाद के पिता हारून व मां गुलफ़सा ने किशोरी को कमरे में बंद कर दिया. फिर तमंचे की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
किशोरी को डराया-धमकाया भी गया. किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी तो बागपत कोतवाली पुलिस ने आरोपी शहजाद, उसके पिता हारून और मां ग़ुलफ़सा को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन, गैंगरेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना को लड़की के समाज के लोगों में काफी रोष है.
यह भी पढ़ें :सिनौली से बड़ा रहस्य जल्द उजागर करेगा महाभारतकालीन हस्तिनापुर