उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत : दलित किशोरी के साथ रेप, गैंगरेप और कराया धर्म परिवर्तन, प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया - national news

आरोपी शहजाद के दो भाइयों बिलाल और फरमान के साथ उसके दोस्तों समीर और जन्नत ने भी किशोरी से गैंगरेप किया. वहीं, कुछ दिन पहले शहजाद ने शादी की बात करके किशोरी को घर बुलाया.

किशोरी का रेप, गैंगरेप और फिर कराया धर्म परिवर्तन, 3 आरोपी गिरफ्तार
किशोरी का रेप, गैंगरेप और फिर कराया धर्म परिवर्तन, 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 3:19 PM IST

बागपत : जनपद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 15 साल की किशोरी से पिछले तीन साल से शादीशुदा एक बच्चे का पिता शहजाद रेप कर रहा था. उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. आरोप है कि उसे प्रतिबंधित पशु का मांस भी खिलाया गया. किशोरी के सात माह की गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़की दलित समुदाय की बताई जा रही है.

आरोप है कि आरोपी शहजाद के दो भाइयों बिलाल और फरमान के साथ उसके दोस्तों समीर और जन्नत ने भी किशोरी से गैंगरेप किया. वहीं, कुछ दिन पहले शहजाद ने शादी की बात करके किशोरी को घर बुलाया. आरोपी शहजाद के पिता हारून व मां गुलफ़सा ने किशोरी को कमरे में बंद कर दिया. फिर तमंचे की नोक पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.

किशोरी को डराया-धमकाया भी गया. किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी तो बागपत कोतवाली पुलिस ने आरोपी शहजाद, उसके पिता हारून और मां ग़ुलफ़सा को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन, गैंगरेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना को लड़की के समाज के लोगों में काफी रोष है.


यह भी पढ़ें :सिनौली से बड़ा रहस्य जल्द उजागर करेगा महाभारतकालीन हस्तिनापुर

मामला बागपत कोतवाली थाना इलाके के एक मोहल्ले का है. यहां तीन साल पहले किशोरी के पड़ोस में शहजाद पत्थर और टाइल्स लगाने का काम करने आया था. उस वक्त कोशोरी 12 साल की थी. शहजाद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और ये बात भी छिपाई कि वो शादीशुदा है. इसके बाद मासूम को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया. जब किशोरी को बुलाया जाता तो किशोरी के पिता के खाने में नींद की गोलियां मिलवा दी जातीं और उन्हें सुला दिया जाता था.

कुछ दिन पहले जब किशोरी को पता चला कि वो गर्भवती है तो उसने शहजाद को ये बात बताई. शहजाद ने फिर शादी की बात कही. 6 जुलाई को किशोरी को शादी की बात कहकर घर बुलाया. आरोप है कि शहजाद, उसकी मां ग़ुलफ़सा, पिता हारून, भाई बिलाल और फरमान ने घर पर उसे बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया. तमंचे की नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया गया.

कुछ दिन पहले शहजाद के दोस्तों समीर और जन्नत ने भी गैंगरेप किया. पीड़िता ने तबियत खराब होने पर अपने पिता को ये बात बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पिता ने पुलिस को पूरा मामला बताया तो पुलिस ने आनन-फानन मुख्य आरोपी शहजाद, उसकी मां ग़ुलफ़सा, पिता हारून को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details