उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत शुगर मिल ने किसानों के 80 प्रतिशत गन्ने का किया भुगतान - Crores of rupees paid to farmers

बागपत शुगर चीनी मिल ने किसानों का 31 करोड़ रुपये का 2021-22 सत्र का गन्ने का भुगतान कर दिया गया है. शेष भुगतान 20 प्रतिशत भी जल्द ही करा दिया जाएगा.

etv bharat
बागपत शुगर मिल ने किसानो के 80 प्रतिशत गन्ने का किया भुगतान

By

Published : Jun 30, 2022, 4:52 PM IST

बागपत: जनपद की प्राइवेट शुगर मिल एसईबीसी मलकपुर किसानों का करोड़ो रुपये का भुगतान नहीं कर रही है. इससे किसान परेशान होकर प्रदर्शन करने को मजबूर है. वहीं, बागपत शुगर मिल ने किसानों को 31 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.

बागपत शुगर मिल ने किया किसानो के 80 प्रतिशत गन्ने का 31 करोड़ रूपये का भुगतान
बागपत शुगर मिल के प्रधान प्रबंधक आर.के. जैन ने बताया कि प्रदेश की सरकार किसानों के उद्धार के लिए कटिबद्ध है. सरकार और बागपत शुगर चीनी मिल ने किसानों का 31 करोड़ रुपये का 2021-22 सत्र का गन्ने का भुगतान कर दिया गया है. शेष भुगतान 20 प्रतिशत भी जल्द ही करा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-मलकपुर शुगर मिल ने 300 करोड़ का नहीं किया भुगतान, किसानों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि मिल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की लगन से किसानों और मिल के अधिकारियों में पूरे सीजन अच्छा तालमेल रहा है. इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए उतनी कम है. किसानों का जो भुगतान किया गया है वह 6 अप्रैल तक क्रय किये गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान है. अब तक बागपत चीनी मिल ने कुल गन्ने मूल्य भुगतान का 80 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया है. मिल के सभी अधिकारियों ने सभी क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया है कि मिल लगातार किसानों की समस्याओं को शासन तक भेजने का काम करेगा. इससे सभी किसानों का उज्ज्वल भविष्य होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details