उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: चार दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा, दोस्त गिरफ्तार - baghpat today latest news

उत्तर प्रदेश के बागपत में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में मृतक के ही दोस्त को गिरफ्तार किया गया है.

युवक की हत्या का खुलासा.

By

Published : Oct 2, 2019, 8:11 AM IST

बागपत:जिले में बड़ौत थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में मृतक के ही दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक ने अपने दोस्त को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कुकर्म किया था. दोस्त ने होश में आने के बाद हथोड़े और चाकू से वार कर युवक की हत्या कर दी.

दोस्त ने की दोस्त की हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • मामला बड़ौत थाना क्षेत्र का है.
  • मुजफ्फरनगर के भोंराकलां के रहने वाले कृष्णपाल का कस्बा बड़ौत में भी एक मकान है.
  • कृष्णपाल का बेटा विक्रांत 25 सितंबर को उसी मकान पर आया था.
  • 26 सितंबर को उसका शव मकान के ही कमरे में खून से लथपथ मिला था.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • मृतक के पिता कृष्णपाल ने 5 लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
  • मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ पहुंचीं मिस दीवा यूनिवर्स 2019 का खिताब जीतने वाली वर्तिका, फैंस को दिया यह संदेश

मृतक विक्रांत अपने दोस्त सागर को नौकरी दिलाने के बहाने मुजफ्फरनगर से लेकर आया था. विक्रांत ने अपने दोस्त को नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ कुकर्म किया. जब उसके दोस्त को होश आया तो उसने कमरे में रखे हथौड़े ओर चाकू से वार कर विक्रांत की हत्या कर दी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अनिल कुमार सिसोदिया, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details