बागपत: सर्विलांस टीम और बागपत, बड़ौत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 2 महिला समेत 5 शातिर ठग गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से नगदी समेत सोने चांदी के जेवरत पुलिस ने बरामद किए हैं. ये सभी लोग गिरोह बनाकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
कुछ समय से पुलिस को बड़ौत क्षेत्र में सूचने मिल रही थी, वहां के लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही हैं. ठगी की घटनाएं बढ़ती देख पुलिस व सर्विलांस टीम ने अपना ट्रैप लगा दिया और बारीकी से मामले की पड़ताल में जुट गईं. जिसके बाद पुलिस व सर्विलांस टीम ने राजस्थान के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में 2 महिला समेत 5 लोग शामिल हैं, जो ठगी की वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के नाम रामबीर, राधेश्याम, सुरेश हैं. गिरोह की दो महिला सदस्य भी पुलिस ने गिरफ्तार की हैं. पुलिस को पूछ ताछ के दौरान गिरोह से अहम सुराग भी मिले हैं.