उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत पुलिस ने राजस्थान के पांच शातिर ठग किए गिरफ्तार, नगदी समेत सोने चांदी के जेवरत बरामद - बागपत पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बीते दो से तीन महीने में ठगी की कई वारदातें हुई थीं. पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरोह के सदस्य बुजुर्ग और बच्चों को अपना शिकार बनाते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 10:47 PM IST

बागपत: सर्विलांस टीम और बागपत, बड़ौत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 2 महिला समेत 5 शातिर ठग गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से नगदी समेत सोने चांदी के जेवरत पुलिस ने बरामद किए हैं. ये सभी लोग गिरोह बनाकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

कुछ समय से पुलिस को बड़ौत क्षेत्र में सूचने मिल रही थी, वहां के लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही हैं. ठगी की घटनाएं बढ़ती देख पुलिस व सर्विलांस टीम ने अपना ट्रैप लगा दिया और बारीकी से मामले की पड़ताल में जुट गईं. जिसके बाद पुलिस व सर्विलांस टीम ने राजस्थान के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में 2 महिला समेत 5 लोग शामिल हैं, जो ठगी की वारदात को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के नाम रामबीर, राधेश्याम, सुरेश हैं. गिरोह की दो महिला सदस्य भी पुलिस ने गिरफ्तार की हैं. पुलिस को पूछ ताछ के दौरान गिरोह से अहम सुराग भी मिले हैं.

सीओ क्राइम हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना बड़ौत पुलिस व सर्विलांस की टीम ने लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये व जेवरत ठगने वाले रामबीर, राधेश्याम सुरेश, व 2 महिलाएं हैं जो राजस्थान के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा 2 से 3 महीनों मे बड़ौत क्षेत्र में कई घटनाए कारित की गई हैं. घटनाओं से सम्बंधित 10.8 लाख रुपये नगद 3.114 किलो चांदी, 164.55 ग्राम सोने के जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 7 से 8 लाख रुपये है. पूछताछ में पकड़े गए ठगों ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों को निशाना बनाकर रुपये ठगते थे.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में दबंगों ने महिलाओं व बच्चों के साथ की मारपीट, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details