बागपतःजिला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों शराब तस्कर घायल हो गए. वहीं, इस मुठभेड़ 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल तस्करों और दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत से शुक्रवार देर शाम तहसीन पुत्र महबूब और जय सिंह पुत्र राज कुमार कार में 40 पेटी देशी शराब लेकर बड़ौत जा रहे थे. यूपी की सीमा में एंट्री होते ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन शराब तस्कर गाड़ी को चेक पोस्ट को तोड़ते हुए भाग निकले. पुलिस ने उनका पीछा किया और सरूरपुर-सूजरा रोड पर घेर लिया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे 2 सिपाही अंकित कुमार और राजीव चौधरी घायल हो.