उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा की तरह मोहर्रम को भी सफल बनाया जाएगा: दानिश अंसारी - Baghpat Shahmal Stadium starts from August

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी बागपत दौरे पर हैं. मंत्री ने अपनी सरकार के सौ दिनों की रिपोर्ट जनता को सौंपी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कानून व्यवस्था कायम कर कांवड़ यात्रा सफल हो रही है, उसी तरह से मोहर्रम को भी सफल कराया जाएगा.

etv bharat
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी

By

Published : Jul 25, 2022, 10:10 AM IST

बागपत: जिले पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी रविवार को बागपत पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार के सौ दिनों का रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंपा. उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए सरकार की तरफ से सभी क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में बताया कि हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है, तभी हम लोग कार्य बता पा रहे हैं. योगी सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है. मदरसा बोर्ड का आधुनिकरण और मदरसा शिक्षा को भी बेहतर किया जा रहा है. यूपी कांवड़ यात्रा सफल हो रही है. मुहर्रम भी सफल ही होगा. पिछले दिनों से बंद पड़े शहमल स्टेडियम का ताला खुलेगा और वहां पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी.

दरअसल, योगी सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. सरकार की तरफ से उनके मंत्री प्रदेश के जनपदो में जाकर जनता को अपनी सरकार के सौ दिनों की रिपोर्ट दे रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है. इसका सीधा लाभ जनता को होगा.

प्रेसवार्ता में जानकारी देते मंत्री दानिश अंसारी.

इसे भी पढ़े-कांवड़ यात्रा 2022: शिवभक्ति में लीन थिरक रहे कांवड़िए

हर एक जनपद में विकास किया जा रहा है, ताकि प्रदेश का हर नागरिक खुशहाल रहे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है, तभी तो हम लोग भी अपनी सरकार के सौ दिनों के कार्यों को लोगों को बता पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मदरसा बोर्ड का आधुनिकरण और मदरसा शिक्षा को बेहतर करने में लगी हुई है. यूपी में जिस तरीके से कानून व्यवस्था कायम कर कांवड़ यात्रा सफल हो रही है, उसी तरह से मोहर्रम को भी सफल कराया जाएगा. साथ ही बंद शहमल स्टेडियम को जल्द खोलने की बात कही.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details