उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इशारे में बोले- सांसद सत्यपाल सिंह, जो बीजेपी के साथ नहीं वो विकलांग है - बागपत पंडित दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि

बागपत में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो अच्छी पार्टी के साथ नहीं वो विकलांग है.

etv bharat
सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह

By

Published : Sep 25, 2022, 6:05 PM IST

बागपत: जनपद के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह (MP Dr Satyapal Singh) रविवार को बड़ौत के विहर्ष सभागार में आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में बड़ौत नगर पालिका की हालत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहरा दिया. कहा कि बड़ौत को और अधिक बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है.

दरअसल, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया. साथ ही सभी लोगों को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने इशारों ही इशारों में बड़ौत शहर का बेहतर विकास ना होने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहरा दिया. जब उनसे जिम्मेदार का नाम पूछा गया तो उनका कहना था कि इशारा ही काफी है. बड़ौत शहर को और अधिक बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अच्छी पार्टी के साथ नहीं है, वो विकलांग है.

संबोधित करते हुए सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह

यह भी पढ़ें-गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा से भाई-बहन गायब, मां का रो-रोकर हाल बेहाल

वहीं, उत्तराखंड में अंकिता के हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की सरकार बेहतर निर्णय लेते हुए दोषियों पर कडी कार्रवाई करेगी. विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग पढ़े लिखे होकर भी खराब पार्टी के साथ खड़े रहते हैं, वे वास्तव में विकलांग हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details