बागपत: जनपद के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह (MP Dr Satyapal Singh) रविवार को बड़ौत के विहर्ष सभागार में आयोजित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में बड़ौत नगर पालिका की हालत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहरा दिया. कहा कि बड़ौत को और अधिक बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है.
दरअसल, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया. साथ ही सभी लोगों को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने इशारों ही इशारों में बड़ौत शहर का बेहतर विकास ना होने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहरा दिया. जब उनसे जिम्मेदार का नाम पूछा गया तो उनका कहना था कि इशारा ही काफी है. बड़ौत शहर को और अधिक बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अच्छी पार्टी के साथ नहीं है, वो विकलांग है.