बागपत: यूक्रेन में रूस के हमले की तैयारियों को देखकर लोग सहमे हुए हैं. बागपत शहर के रहने वाले ओमवीर ढाका की बेटी अनुष्का ढाका यूक्रेन के ओडेसा विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. वह यूनिवर्सिटी के पास ही एक मकान में अपनी सहेली दिव्याशी (गुरुग्राम निवासी) और दीप्ति (करनाल निवासी) के साथ रह रही हैं. यूक्रेन सरकार ने विश्वविद्यालय की ओर से 15 दिन पहले एक फॉर्म भरवाया था. इसमें उन्हें तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा गया है. रूस की सेना शहर से करीब 20 मील दूर है. सेना की गतिविधि देखकर लोग सहमे हुए हैं. उनके मकान के ऊपर से हेलीकाप्टर उड़ रहे हैं.
बाजारों में खाद्य पदार्थों के दाम दोगुने हो चुके हैं. इस संकट को देखते हुए तीनों छात्राओं ने खाद्य पदार्थ इकट्ठा कर लिया है. हमले की आशंका के चलते अनुष्का भी युक्रेन से भारत आना चाहती है, लेकिन फ्लाइट नहीं मिल रही है. टिकट के दाम भी दस गुना बढ़ चुके हैं. जिस टिकट की कीमत पहले बीस हजार रुपये थी, वो अब ढाई लाख रुपये का हो गया है. फ्लाइट नहीं मिलने के कारण सभी परेशान हैं.