बागपत: जनपद में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार को 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 20 पेटी अंग्रेजी शराब, 20 हजार रुपये की नकदी और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को बरामद किया. पुलिस पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ में जुटी है.
हरियाणा से शराब लेकर बागपत आ रहे तीन तस्कर पकड़े गए - हरियाणा शराब की तस्करी
बागपत में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रविवार को 3 शराब तस्करों को दबोच लिया. ये लोग हरियाणा से शराब तस्करी करके ला रहे थे. तीनों मेरठ के रहने वाले हैं.
शहर कोतवाली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी. पकड़े गए तीनों शराब तस्कर मेरठ के रहने वाले हैं और लंबे समय से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे. ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे बनने के बाद से तस्करों के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं, क्योंकि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि उनकी पहचान करना या पीछा करना काफी मुश्किल होता है. इसी के चलते तस्कर अक्सर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कानपुर से पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार, 14.56 लाख रुपए व फर्जी दस्तावेज बरामद