बागपत:प्राइवेट युवक के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक के साथ मिलकर वाहनों से अवैध उगाही करने के मामले में सोमवार रात को बड़ी कार्रवाई की गई. इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है.
दरअसल, 6 नवंबर को एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें यूपी हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एक युवक के साथ मिलकर वाहनों से अवैध उगाही करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित, चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही प्रत्यक्ष, गौरव व यतेंद्र को निलंबित कर दिया था. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए एएसपी बागपत को जांच सौंप दी गई है. वहीं, पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उगाही कर रहे कस्बा बड़ौत के रहने वाले युवक विशाल जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.