उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - baghpat illegal money recovery case

बागपत में वाहनों से अवैध उगाही करने के मामले में इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. ये लोग एक युवक के साथ मिलकर यह काम कर रहे थे. युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

वाहनों से अवैध उगाही का मामला
वाहनों से अवैध उगाही का मामला

By

Published : Nov 8, 2022, 12:58 PM IST

बागपत:प्राइवेट युवक के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक के साथ मिलकर वाहनों से अवैध उगाही करने के मामले में सोमवार रात को बड़ी कार्रवाई की गई. इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है.

दरअसल, 6 नवंबर को एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें यूपी हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी एक युवक के साथ मिलकर वाहनों से अवैध उगाही करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने मामले का संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित, चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही प्रत्यक्ष, गौरव व यतेंद्र को निलंबित कर दिया था. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए एएसपी बागपत को जांच सौंप दी गई है. वहीं, पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उगाही कर रहे कस्बा बड़ौत के रहने वाले युवक विशाल जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने दी जानकारी.

यह भी पढ़ें:यूपी के कई जिलों में PFI के ठिकानों पर NIA की रेड

नोट: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details