बागपत: जिले से किसानों का दिल्ली जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की सुबह किसान राशन लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर निकले थे. इसके बाद दोघट थाना क्षेत्र के किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर के दिल्ली के रवाना हो गए. किसानों ने झांकी, डीजे और डांस की व्यवस्था के साथ-साथ ट्रॉली में हल भी रखा हुआ है. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नही होंगे वह दिल्ली में ही डटे रहेंगे.
झांकी और हल के साथ दिल्ली रवाना हुए बागपत के किसान
किसान आंदोलन का आज (गुरुवार) 57वां दिन है. नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. बागपत से भी किसानों का जत्था लगातार दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है.
सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए
दिल्ली जा रहे किसान गुड्डू ने बताया कि वे पास खाने का भंडार भी साथ ले कर जिल्ली के लिए रवाना हो गए है. आने वाली 25 तारीख को भी किसान भारी संख्या में ट्रैक्टर से दिल्ली जाने का मन बना चुके है. किसानों ने साफ कर दिया है कि खालिस्तानी बताने वालों को ये जवाब किसान देंगे कि अब मजदूर और किसान सभी एक है.