बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत डीएम अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. शनिवार को डीएम अचानक एक प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान डीएम बच्चों को अंग्रेजी और गणित पढ़ाने लगे. डीएम को विद्यालय में देखकर प्रधानाचार्य समेत सभी अध्यापक दंग रह गए. हालांकि डीएम ने बच्चों से पढ़ाई और मिड डे मील के बारे में सवाल पूछकर वापल लौट गए.
बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनपद में ताबड़तोड़ कार्यवाहियों और जनता दर्शन के दौरान फरियादियों को जलपान कराने के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. शनिवार को डीएम जनपद के छपरौली उच्च प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान डीएम बच्चों को पढ़ाने भी लगे. साथ ही विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों का मौखिक टेस्ट लिया. जहां सही उत्तर देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया. वहीं विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिती पंंजिका देखकर नाराजगी व्यक्त की.
बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविलियन छपरौली में कक्षा 1 से 8 तक है. यहां विद्यालय में कुल 273 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. शनिवार को विद्यालय में मात्र 160 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे. डीएम ने जब विद्यार्थियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो 4 शिक्षक छुट्टी पर पाए गए. इसके अलावा कुल 8 ही अध्यपाक कार्यरत पाए गए. विद्यालय में एक साथ 4 शिक्षकों की छुट्टी पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की.