उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोग अपनी सोच बदलें और लड़कियों को आगे बढ़ने में उनका साथ दें: प्रीति नैन - international wushu competition

बागपत के किसान परिवार की बेटी प्रीति ने भूटान के जॉर्जिया में आयोजित इंटरनेशनल वुशु ओपन प्रतियोगिता (international Wushu Competition) में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता (Kick Boxing competition) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और बागपत का नाम रोशन किया है.

Etv Bharat
खिलाड़ी प्रीति नैन

By

Published : Aug 8, 2022, 5:11 PM IST

बागपत: भूटान के जोर्जीया में आयोजित इंटरनेशनल वूशु (international Wushu Competition) में ओपन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता (Kick Boxing competition) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक किसान की बेटी ने जनपद का नाम रोशन किया है. किसान परिवार की बेटी प्रीति नैन मैडल जीता तो सरूरपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. सोमवार को जब वह अपनी गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उसका जमकर स्वागत किया और हौसला अफजाई की. इसके बाद प्रीति बागपत के गुफा वाले बाबा के मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर नेशनल जीतने की मन्नत मांगी.

इसे भी पढ़ेंःशिव आराधना में शामिल हुईं हेमा मालिनी, ब्रज के माटी से बनाए शिवलिंग

खिलाड़ी प्रीति नैन ने बताया कि जोर्जीया में आयोजित हुई इंटरनेशनल वुशु ओपन प्रतियोगिता में उन्होंने मेडल जीता है. उन्होने बताया कि इंजरी होने के बाद खेली हूं तो मेरा इंटरनेशनल में ये पहला मेडल है. आज गांव में पहुंची हूं, स्वागत हुआ है, बहुत अच्छा लगा है और हौसला बढ़ा है. अबकी बार गोल्ड ही लेकर आउंगी. उन्होंने कहा कि मेरा ये सपना था कि बागपत ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करूं. मैं ये ही कहना चाहूंगी कि अपनी सोच को बदलें और लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए उनका साथ दें.

जलाभिषेक करतीं प्रीति नैन

प्रीति के कोच हरविंद्र भलारा ने बताया कि ये बहुत ही मेहनती लड़की है और इसने इंटरनेशनल में मेडल जीता है और यूथ के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है. इन्होंने छोटे से गांव से निकल कर विदेश में देश का तिरंगा लहराकर नाम रोशन किया है. मेरा तो ये ही आशीर्वाद है कि आगे भी इसी तरह से देश का नाम रोशन करें. मैं तो उन लोगों को कहना चाहूंगा कि जो ये मानते थे कि गांव कि लड़कियां कुछ नहीं कर सकती तो वे प्रीती से सीख लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details