बागपत:दुष्कर्म के एक मामले में कम समय मे सुनवाई कर सजा सुनाने के मामले में बागपत कोर्ट ने इतिहास रच दिया है. अब तक 9 दिनों में औरेया जिले का न्यायालय कम समय मे सजा सुनाने वाला न्यायालय था, लेकिन अब बागपत जिला न्यायालय में विशेष पॉक्सो अदालत ने मात्र 5 दिनों में ही सुनवाई कर इतिहास रच दिया है. इस सुनवाई में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा ओर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
क्या था मामला
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. जहां क्षेत्र के एक गांव में 13 सितंबर को 3 साल की मासूम बच्ची को उसके परिवार का ही चचेरे भाई बहला फुसलाकर खेत मे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची को बदहवासी की हालत में आरोपी खेत मे ही छोड़कर फरार हो गया था. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों की तहरीर पर छपरौली थाने ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी युवक राहुल को 29 अक्टूबर को बड़ौत रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी को शनिवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने आजीवन कारावास की सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.