उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: मास्क लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस के सिपाही और बैंक सुरक्षाकर्मी में मारपीट

बागपत में एक बैंक में बिना मास्क लगाए अंदर जाने पर तैनात सुरक्षाकर्मी और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही में मारपीट हो गई. दरअसल सुरक्षाकर्मी ने बिना मास्क लगाए बैंक के अंदर जाने पर आपत्ति जताई तो दिल्ली पुलिस का सिपाही भड़क गया. मामला बढ़ जाने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दिल्ली पुलिस के सिपाही को थाने ले गई.

etv bharat
bank

By

Published : Apr 27, 2022, 4:42 PM IST

बागपत: एक बैंक के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स में मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में बैंक सुरक्षाकर्मी और दिल्ली पुलिस के एक सिपाही के बीच मारपीट की पूरी तस्वीर दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी दिल्ली पुलिस के सिपाही रविंद्र की पिटाई करती नजर आ रही है. दरअसल बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया.

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के केनरा बैंक में जहाँ सुबह के समय दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही रविन्द्र पंहुचा तो मास्क को लेकर उसकी वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ कहा सुनी हो गई. रविंद्र ने मास्क नहीं लगा रखा था.

यह भी पढ़ें : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बिना मास्क दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

मास्क को लेकर हुई मारपीट: इसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपी सिपाही रविंद्र को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. आरोपी सिपाही रविन्द्र दिल्ली के आनंद विहार थाने में तैनात है. रविंद्र यहां के मेहनवा गाँव का रहने वाला है. स्थानीय पुलिस आरोपी सिपाही रविंद्र से पूछ ताछ कर रही है,.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details