बागपत: देश के युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने के लिए गुरमीत राम रहीम ने ‘मेरे देश की जवानी’ गीत यू-ट्यूब पर लांच किया है. गाना चार मिनट 20 सेकण्ड का है. गाने मे गुरमीत राम रहीम युवाओं में देश के प्रति जोश और जज्बा पैदा करने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं. गाना लॉन्च होने के चंद घंटों के बाद ही शोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही यू-ट्यूब पर लाइकस की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
यू-ट्यूब पर बाबा गुरमीत राम रहीम का गाना खूब देखा और सुना जा रहा है. गुरमीत राम रहीम ने इस गाने के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया है कि वह नशे को हराकर अपनी जवानी को बर्बाद न करें. इसे देश को समर्पित करें. इसके साथ ही गाने के जरिए बाबा गुरमीत राम रहीम ने ड्रग के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का भी आह्वान किया है. उन्होंने यह भी संदेश दिया है कि भारतीय युवा बहुत ही काबिल है और यदि उन्होंने नाम ही कमाना है तो वे खेल व विज्ञान के क्षेत्र में आगे आएं ताकि विश्व उन्हें याद करे. इतना ही नहीं बाबा गुरमीत राम रहीम ने गाने के माध्यम से नशे से छुटकारा पाने का तरीका भी बताया है.