उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी का गुब्बारा फेंकने से ऑटो हुआ अनियंत्रित, फिर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे आप

काठा गांव में पानी से भरा गुब्बारा फेंकने से एक ऑटो पलट गया. इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By

Published : Mar 20, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 4:08 PM IST

ETV BHARAT
ऑटो अनियंत्रित

बागपत.होली के हुड़दंग में बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. कुछ ही ऐसा ही तब हुआ जब शहर कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में पानी से भरा गुब्बारा फेंकने से एक ऑटो पलट गया. इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह कुछ युवक हाईवे पर जा रहे एक ऑटो पर पानी से भरे गुब्बारे मार रहे हैं. तभी तेज रफ्तार ऑटो का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. इसके बाद वहां खड़े कुछ लोगों ने दौड़ लगाकर ऑटो में मौजूद लोगों को बचाने का प्रयास किया.

ऑटो अनियंत्रित

यह भी पढ़ें- 24 मार्च को चुना जाएगा भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता, लोक भवन में होगी विधायकों की बैठक

ऑटो पलटने की लाइव वीडियो के बारे में जैसे ही पुलिस विभाग को पता चला तो मौके पर हड़कंप मच गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू की. इस दौरान पता चलता कि ऑटो में सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोट आई है, जिनका इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 20, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details