उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान हुआ खूनी संघर्ष, चार लोग घायल - बागपत चुनाव प्रचार

बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए. जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रचार के दौरान हुआ हमला
प्रचार के दौरान हुआ हमला

By

Published : Apr 15, 2021, 11:56 AM IST

बागपत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार दौरान के ग्राम अहैड़ा में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान वहां पर धारदार हथियार के साथ पथराव और फायरिंग भी हुई. संघर्ष में प्रधान पद के प्रत्याशी समेत चार लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्ष बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच

यह भी पढ़ें:दबंगों की दहशत में अनुसूचित जाति के लोग, बूथ बदलवाने की रखी मांग

चार लोग हुए घायल

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरण सिंह और भाजपा नेता रामपाल पंवार के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरण सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई हरकरण सिंह ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार है. किसी बात को लेकर परिवार के एक सदस्य की गांव के रामपाल पंवार से मामूली कहासुनी हुई थी. जिसके बाद उनके भाई और प्रधान पद के प्रत्याशी हरकरण सिंह, चचेरे भाई राजेश उर्फ लल्लू, अशोक कुमार और भतीजे उपेंद्र सिंह के साथ चुनावी प्रचार कर रहे थे और दीवारों पर पोस्टर चस्पा कराए जा रहे थे. तभी रामपाल पंवार ने अपने परिजनों और अन्य लोगों के साथ मिलकर हरकरण सिंह और उनके साथियों पर तलवार और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उन लोगों ने पथराव और तमंचे से फायरिंग भी की. हमले में चारों सदस्य घायल हो गए. जिन्हें बागपत सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

रंजिश के चलते किया हमला

पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरण सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहा है. वो अपने पोस्टर लगाने और पम्पलेट बांटने के लिए गए हुए थे. तभी उन पर उन लोगों ने हमला कर दिया. हमले में 4 लोग घायल हो गए हैं. गुरुवार सुबह गाड़ी हटाने को लेकर हमारे बच्चों और उनके बच्चों में कहासुनी हो गयी थी. उन्होंने थाने में एक एप्लिकेशन भी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी. लेकिन, उन्हें कुछ भी नहीं मिला था. इसी बात को लेकर उन लोगों ने ये हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details