उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने किसानों की फसल और ट्रैक्टर में लगायी आग

बागपत के बड़ौत बावली इलाके में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है. उन्होंने गांव के दो किसानों की गन्ने की फसल और ट्रैक्टर को आग लगा दी.

किसानों की फसल और टैक्ट्रर में लगायी आग
किसानों की फसल और टैक्ट्रर में लगायी आग

By

Published : Dec 11, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:15 AM IST

बागपतःअसामाजिक तत्वों के उत्पात ने दो किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. दरअसल, किसानों के गन्ने की फसल और टैक्ट्रर में आग लगा दी. खेत में आग को देखकर सैकड़ों ग्रामीणों का हुजुम जुट गया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आग से फसल और ट्रैक्टर ट्राली खाक हो चुकी थी. गांव वालों ने प्रदर्शन कर मुआवजा और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

अन्नदाता की पेट पर असामाजिक तत्वों ने मारी लात

बड़ौत के बावली गांव के जंगल में असामाजिक तत्वों ने गांव के ही दो किसानों की फसल और टैक्ट्रर-ट्राली में आग लगा दी. जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पीड़ितों के लिए मुआवजे और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक करीब चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. उसका कहना है कि टैक्ट्रर और ट्राली में ऐसा कुछ भी नहीं बचा जिसे वे ठीक कराकर दोबारा इस्तेमाल कर सकें. पीड़ितों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 9:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details