बागपत:जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता चल रही है. इसमें 24 दिसंबर तक महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में देश भर की तमाम यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए यहां पहुंचे हैं.
बागपत: अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेटियों का दबदबा - baghpat
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता जिले के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में आयोजित की गई है. इसमें देश के 23 राज्यों के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का बागपत में हुआ आयोजन.
23 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- बॉक्सिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से हर वर्ष बॉक्सिंग की प्रतियोगिता होती है.
- इसमें देश की सभी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं.
- उत्तर प्रदेश में यह प्रतियोगिता तीसरी बार हो रही है.
- उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सौजन्य से पहली बार यह प्रतियोगिता कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता ने कानपुर में तोड़ा दम, एसपी ऑफिस में लगाई थी आग
- बागपत जिले के सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी.
- इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों से 100 से अधिक विश्वविद्यालयों की 173 महिला टीम भाग ले रही हैं.
- 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.