बागपत:जिले में एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का शराब तस्कर है. इसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर व शराब तस्करी के 35 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा व बाइक बरामद की है.
बागपत: 25 हजार का इनामी शराब तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार - baghpat news in hindi
बागपत जिले में एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, एसओजी टीम को मुखबिर से बदमाशों की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस की टीम संयुक्त रूप से सरूरपुर थाना क्षेत्र के बिहारीपुर मार्ग पर सघन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो ये दोनों बाइक मौके पर छोड़कर जंगलों में भागने लगे. पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पिंटू उर्फ विजय गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी जंगलों में फरार हो गया.
पकड़ा गया बदमाश पिंटू उर्फ विजय छपरौली थाना क्षेत्र के सिनोली गांव का रहने वाला है. पिंटू के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर व शराब तस्करी के मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर मय खोखा और एक बाइक बरामद की है. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.