उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

TET पेपर लीक के जिम्मेदार सीएम योगी, उनके घर कब चलेगा बुलडोजर : अजय कुमार लल्लू - cm yogi is responsible for tet paper leak

यूपी के बागपत में दो दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी की तुलना शोले फिल्म में जेलर का किरदार निभा रहे असरानी से कर दी. इसके अलावा उन्होंने TET परीक्षा लीक का जिम्मेदार भी योगी को बताया.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Nov 29, 2021, 9:14 PM IST

बागपत: जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू दो दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, उनके घर पर बुलडोजर कब चलेगा. इतना ही नहीं अजय कुमार लल्लू ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना शोले फिल्म के जेलर से कर दी.

इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने पूछा बताइए किन-किन लोगों ने शोले फिल्म देखी है. उसमें एक जेलर हुआ करता है असरानी. वह क्या कहता है 'मैं अंग्रेजों के जमाने का जेलर हूं... आधे इधर आओ आधे उधर जाओ बाकी सब मेरे पीछे आओ' वाला हाल हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का है.

अजय कुमार लल्लू

इसे भी पढ़ें-जेवर एयरपोर्ट पर अजय कुमार लल्लू ने कसा तंज, कहा- ये भी बुलेट ट्रेन की तरह है बीजेपी का तमाशा

अजय कुमार लल्लू ने कहा कल उत्तर प्रदेश टेट की परीक्षा का पर्चा लीक हुआ इसका जिम्मेदार कौन है, किसकी जिम्मेदारी है, सॉल्वर गैंग कहां से आया, किसने प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आउट किया. वह तो सरकार के अधिकारी ही होंगे. उन्होंने फिर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार किसकी है. इससे पहले भी दारोगा भर्ती, सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर आउट हुए हैं. मुख्यमंत्री जी स्वतः उसके जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा क्या आपके घर बुलडोजर चलेगा, क्या आपके खिलाफ कार्रवाई होगी, क्या आप इसकी जिम्मेदारी उठाएंगे. लल्लू ने कहा मैं समझता हूं कि आप उत्तर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. आने वाले दिनों में यही नौजवान आपको उखाड़ कर फेंक देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details