बागपत: जनपद की बड़ौत, बागपत और खेकडा तहसीलों में बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिनमें से तहसील बड़ौत में डीएम और एएसपी ने लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया और अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए आदेश दिए हैं.
बागपत में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने सुनी समस्याएं - baghpat news
लॉकडाउन खुलने के बाद बागपत में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. समाधान दिवस के दौरान कॉविड-19 के मद्देनजर 103 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.
डीएम ने फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया
कोरोना काल में कॉविड-19 के चलते समाधान दिवस आयोजित नहीं किये जा रहे थे, सरकार के आदेश पर बुधवार को जनपद की तीनों तहसीलों बागपत, बड़ौत और खेकडा में समाधान दिवस आयोजित किया गया, बड़ौत तहसील पर 69 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों सख्त आदेश दिए गए हैं.