बागपतः दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 B पर घायल हालत में मिले दो छात्रों में से एक छात्र ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है. इसके बाद परिजनों का हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर कोतवाली पहुंकर हंगामा किया. परिजनों पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी नीरज कुमार जादौन ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि तहरीर में जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच के आधार पर कार्रवाई होगी. इसके बाद परिजन शांत हुए.
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र(Barot police station) के चौधरान पट्टी में पुराने स्थानक निवासी संदीप का 16 वर्षीय बेटा रौनक दिगंबर जैन कॉलेज (Digambar Jain College) में कक्षा 10 में पढ़ता था. 30 नवंबर को वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. उसी दिन शाम के समय पुलिस ने राैनक और उसके साथी आर्यन पुत्र अंकित के सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी उसके परिजनों को दी. दोनों को आस्था अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से रौनक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया. उपचार के दौरान रौनक ने दम तोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि रौनक की हत्या की गई है, जबकि पुलिस हादसे की बात कह रही थी.
पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजन एंबुलेंस में रौनक के शव को लेकर बड़ौत कोतवाली पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया.