बागपतः उत्तराखंड के जोशीमठ के बाद अब यूपी में भी दीवारे दरकने के मामले सामने आने लगे हैं. अलीगढ़ में बुधवार को दीवारें दरकने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को बागपत में भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां के घरों की दीवारों पर दरारें देखकर लोग दहशत में हैं. कुछ परिवार डर के कारण पलायन भी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके में जमीन दरकने से मकानों में दरारें आने लगीं. सुबह तक ये दरारें और गहरी होती चली गई. करीब 10 से 12 मकानों में ये दरारें दिखने लगीं. इससे लोग दहशत में आ गए. पीड़ित परिवार के लोग डर के साये में रह रहे हैं. कुछ परिवारों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है.
राजीव गुप्ता, सुधाकर स्वामी, राधेश्याम शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, ओमपाल कश्यप, पवन गुप्ता, दिनेश शर्मा के घरों में दरारे पड़ीं हैं. इन सभी का कहना है कि दो से तीन दिन में वे कहीं और पलायन कर जाएंगे. इनका कहना है कि रात को सोते हुए भी डर लगने लगा है. छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें इस कड़ाके की ठंड में बाहर लेकर कहां जाएं. इस मामले की नगरपालिका परिषद बागपत के चेयरमैन से लेकर डीएम तक से शिकायत की जा चुकी है हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.