बागपत:जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला दोघट थाना क्षेत्र का है जहां कचहरी से घर लौट रहे एक अधिवक्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
बागपत: कचहरी से लौट रहे अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बागपत में अज्ञात बदमाशों ने कचहरी से लौट रहे एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
क्या है पूरा मामला
- मामला बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र का है.
- कचहरी से घर लौट रहे एक अधिवक्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
- बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से ही घात लगाए हुए बैठे थे.
- जैसे ही वकील बाइक से घर लौट रहे थे तो बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर उन्हें गोली मार दी.
- मृतक अधिवक्ता का नाम जाहिद बताया गया है, जो कि पलड़ा गांव का रहने वाला था.
- सूचना मिलते ही दोघट थाना और आसपास के क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें:-सोनभद्रः नगर पंचायत अध्यक्ष को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर