उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: ग्राम न्यायालय स्थापित करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे किया जाम

By

Published : Aug 10, 2019, 4:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बड़ौत तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापित करने के विरोध में किया गया.

ग्राम न्यायालय के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन.


बागपत: बड़ौत तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापित करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन से हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ग्राम न्यायालय के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन.

ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ता

  • दरअसल बागपत की बड़ौत तहसील में ग्राम न्यायालय स्थापित कर दिया गया.
  • इसके बाद से ही ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन बढ़ता ही जा रहा है.
  • अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट के पास दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
  • अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़े-अयोध्या भूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कहा- 5 दिन सुनवाई में नहीं हो सकते शामिल


ग्राम न्यायालय एक्ट खत्म होना चाहिए. बड़ौत कस्बे से ग्राम न्यायालय को स्थापित करना विरुद्ध है. इसको ग्रामीण क्षेत्रों में ही स्थापित करना चाहिए. बागपत कोर्ट से ट्रांसफर किए गए मुकदमे वापस किए जाएं.

-विजेंद्र सिंह तोमर, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details