बागपत: जिले में प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर नये तरीके का जुर्माना लगाया है. जिले के अंदर जींस की रंगाई पुताई कि कई फैक्ट्रियां चल रही हैं. इसको लेकर प्रशासन ने छापेमारी करने के दौरान दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया. इसके साथ ही फैक्ट्री मालिकों पर एक-एक हजार पेड़ लगाने का जुर्माना भी लगाया.
जींस की रंगाई पुताई के कारण हो रहा जल प्रदूषण
जिले के अंदर जींस की रंगाई पुताई की कई फैक्ट्रियां हैं, जिनमें तरह-तरह के केमिकल का उपयोग करके जींस को रंगते हैं. केमिकल को नालियों के सहारे नाले में छोड़ दिए जाते हैं और वही नाले नदी में मिल जाते हैं, जिसके कारण जिले के अंदर जल प्रदूषण की भारी समस्या है. जल प्रदूषण की समस्या इस कदर है कि पीने लायक पानी भी नहीं है. एनजीटी के सख्त आदेशों के बाद भी जिले में फैक्ट्रियों से प्रदूषण बढ़ रहा है.