उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक को मुर्गा बनाकर पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार - बागपत छपरौली क्षेत्र में मारपीट

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो युवक एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक का मुर्गा बना पिटाई करने का वीडियो वायरल.
युवक का मुर्गा बना पिटाई करने का वीडियो वायरल.

By

Published : Jun 12, 2021, 6:54 PM IST

बागपत:जिले के छपरौली क्षेत्र के ककौर गांव में गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है, जहां वायरल वीडियो में ही दो युवक एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. तीसरा युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है. घटना को अंजाम वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दिया गया है. मुख्य अभियुक्त अनुभव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है. वीडियो कब का है, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन युवक एक किशोर की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर रहे हैं. किशोर को उठाकर फेंक रहे हैं. आरोपी युवक किशोर द्वारा फेसबुक पर किसी आपराधिक किस्म के युवक का फोटो अपलोड करने से बेहद नाराज बताए जा रहे हैं.

दोनों आरोपी कभी किशोर को मुर्गा बना उसकी कमर पर ईंट रख देते हैं और ईंट गिरने पर मारपीट करते हैं तो कभी उसे उठाकर दूर फेंक देते हैं. घटना छपरौली थाना क्षेत्र के ककौर गांव के जंगल में एक नलकूप की है, जबकि तीसरा आरोपी मोबाइल से पूरी घटना को कैद कर रहा है. आरोपी ने वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया है.

दो लड़कों से एक लड़के का मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जो छपरौली क्षेत्र के गांव ककोर का बताया जा रहा है. इस संबंध में वीडियो की जांच की गई है, जिसमें दो लड़के एक लड़के के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. मुख्य अभियुक्त अनुभव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-बचा लीजिए एसएसपी साहब, मां-बाप मुझे जान से मार डालेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details