बागपत:शराब पी कर वाहन न चलाने की परिवहन विभाग और प्रदेश सरकार की अपीलों के बावजूद बागपत में लोग नशे में वाहन चला रहे हैं. पुलिस चेकिंग के बावजूद नशे में वाहन चलाने की घटनाएं हो रही हैं. ऐसा ही हादसा बागपत में शुक्रवार सुबह हो गया. यहां दिल्ली की तरफ से आ रहा एक तेज गति ट्रॉला अनियंत्रित हो कर जीवाणा गेट टोल के बूथ में घुस गया. बताया जाता है कि ट्रॉला का चालक नशे में था.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनावः बागपत में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित
ये है पूरा मामला
शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे 709B B रास्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली की तरफ से आ रहा एक तेज गति ट्राला अनियंत्रित हो कर जीवाणा गेट टोल के टोल बूथ में घुस गया. घटना में वहां मौजूद दो टोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सुबह सुबह हुए इस हादसे से टोल पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घायल टोल कर्मियों को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया. चोटिल ट्रक ड्राइवर को ट्रक से निकाला गया तो वह नशे में धुत था.
नशे में धुत था ट्रॉला चालक
सूचना पर पहुंची रमाला पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया. टोल बूथ में फंसे ट्रक को निकलवाया गया. हादसे के कारण टोल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. हादसे के करीब 2 घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका.