बागपतः आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार को बड़ौत शहर स्थित अमित तोमर एडवोकेट के आवास पर पहुंचे. इस दौरान वे बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. संजय सिंह ने कहा कि हाथरस मामले में सरकार फर्जी शपथ पत्र से कोर्ट को गुमराह कर रही है.
संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो शपथ पत्र दिया है, उसमें अंग्रेजी वेबसाइट से दंगा फैलाने की साजिश का जिक्र किया है. इस पर सवाल उठाया कि क्या अंग्रेजी वेबसाइट से हाथरस में दंगा फैलाया जाएगा, जिसमें न्यूयार्क पुलिस डिपार्टमेंट का जिक्र है? सरकार ने शपथ पत्र में यह भी बताया कि हाथरस में दंगा भड़काने की अंतरराष्ट्रीय साजिश की गई, जबकि असलियत यह है कि अमेरिका में जो अश्वेत लोगों का आंदोलन हुआ उस वेबसाइट को उठाकर उसी का सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दे दिया.