बागपत:आम आदमी पार्टी से सांसद व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बागपत में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार कपूत सरकार है, क्योंकि जो संपत्ति को बढ़ाता है, वह सपूत है और जो संपत्ति बेचता है, वो कपूत होता है. संजय सिंह ने कहा कि सरकार न ही गन्ना मूल्य बढ़ा रही है और न ही किसानों की आय दोगुना कर रही है. किसानों पर लगातार मंहगाई की मार पड़ रही है.
कैसे भराेसाकरें
संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी भाषण देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं. इसलिए कैसे उनकी बातों पर विश्वास किया जा सकता है. मोदी जी ने कहा था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, लेकिन आज तक लागू नहीं हो सकी है. दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया था, लेकिन रोजगार नहीं दिए, बल्कि बेरोजगारी बढ़ा दी. जीएसटी से आजादी मिल जाने की भी बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह भी कहा था कि नोटबंदी से तकदीर ही बदल जाएगी, लेकिन नहीं बदली. इसलिए मोदी जी की बातों पर किस तरह लोग भराेसा करें.