बागपत:जनपद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. प्रेसवार्ता में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बसपा ओर भाजपा एक ही पार्टी हैं. हाथी की सूंड में कमल का फूल जा चुका है. अब उसमें कोई भी दिक्कत नहीं है. बहन जी ने साफतौर पर कह दिया है कि हम किसी भी हालात में भाजपा को जिताने के लिए उनका साथ देंगे. बीजेपी और बीएसपी में कोई फर्क नहीं रह गया है. आज पूरा विपक्ष सरकार के सामने दबा हुआ है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. सबकी फाइलें दबी हुई हैं इसलिए सब सरकार से डरते हैं.
किसानों के खिलाफ मुकदमों का विरोध
संजय सिंह ने बिहार एग्जिट पोल पर बोलते हुए कहा कि डेढ़ महीने पहले आप भी तेजस्वी को कहीं पर भी नहीं गिन रहे थे. बिहार की जनता ने तेजस्वी को बनाया है. परिवर्तन की एक बयार चली है. यह बयार अमेरिका से लेकर बिहार तक पहुंच चुकी है और यूपी में भी जनता बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज सबसे महंगी बिजली है, जबकि दिल्ली में सस्ती बिजली है. अभी एक घोटाला भी सामने आया है, जहां स्मार्ट मीटर 30 प्रतिशत तक तेज भाग रहा है. इससे लोग काफी परेशान भी हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन भी चलाएगी. वहीं उन्होंने पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ हो रहे मुकदमों को लेकर कहा कि किसानों के खिलाफ आएदिन मुकदमे हो रहे हैं. किसानों को गुंडे ओर माफियाओं की तरह जेल भेजा जा रहा है. प्रदूषण क्या केवल पराली जलाने से होता है? सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए क्या इंतेजाम किए हैं.
पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
आप सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छोटी-छोटी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए कब्रगाह बन गया है. इस वजह से अगर सरकार में जरा सी भी शर्म है, तो नैतिकता के आधार पर उनको अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है. पूरे उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा एक बहुत बड़ा खतरे का विषय बनी हुई है. प्रदेश की सरकार बलात्कारियों के पक्ष में खड़ी हो जाती है, ये हमने हाथरस में देखा है. कोई भी विपक्षी पार्टी का नेता वहां गया, तो उस पर हमला हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव लड़ेगी. इसके लिए हम पिछले 2-3 महीनों से गांव-गांव घूमकर अपनी टीम तैयार कर रहे हैं.