उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

यूपी के बागपत में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

जानकारी देते सीओ.
जानकारी देते सीओ.

By

Published : Apr 15, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 9:19 AM IST

बागपत: जिले के रटौल कस्बे में गुरुवार सुबह जंगल से एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि युवक को गोली मारी गई थी. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

जानकारी देते सीओ.

साथी ने फोन करके बुलाया था
घटना खेकड़ा अंतर्गत रटौल कस्बा की है. गुरुवार सुबह जंगल में एक युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान रिहान उर्फ टोनी के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि रिहान को किसी ने फोन करके जंगल में बुलाया था. इसके बाद रिहान वापस घर नहीं लौटा.

इसे भी पढ़ें :दबंगों की दहशत में अनुसूचित जाति के लोग, बूथ बदलवाने की रखी मांग

इंस्पेक्टर रवेंद्र कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के परिजन किसी रंजिश के होने से साफ इनकार कर रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2021, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details