बागपत: मस्जिद में युवक ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, वीडियो वायरल
यूपी के बागपत जिले स्थित डगरपुर गांव निवासी एक युवक ने विनयपुर की मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस पाठ को बकायदा उन्होंने फेसबुक लाइव भी किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
हनुमान चालीसा का पाठ
बागपत: मथुरा के मंदिर में नमाज अदा करने के बाद अब जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र स्थित विनयपुर गांव की मस्जिद में एक युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है. वहीं इस दौरान युवक ने इस पाठ को बाकायदा फेसबुक लाइव भी किया, जो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस इस प्रकरण में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
मथुरा मंदिर में नमाज अदा करने का मामला देश में तूल पकड़ रहा है. जिले के डगरपुर गांव के रहने वाले मनुपाल बंसल ने अपने किसी साथी के साथ पड़ोसी गांव विनयपुर की मस्जिद में पहुंचे और मौलवी से बातचीत कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही, जिसके बाद मौलवी ने अनुमति दे दी. इतना ही नहीं युवक ने इस पूरे वाकये को फेसबुक लाइव भी किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियाे में मनुपाल मस्जिद के मौलवी से इजाजत लेकर बैठ जाते हैं और पहले गायत्री मंत्र का जाप करते हैं और फिर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देते हैं. पाठ करने के बाद वीडियो के माध्यम से वह अपील करते हैं कि कोई भी मामले को तूल न दें, क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई हैं. भगवान अल्लाह का नाम कहीं-कभी भी बैठकर लिया जा सकता है. मनुपाल बंसल जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बागपत से जिला स्तर पर जुड़े है वह भाजपा से भी जुड़े हुए हैं.
विहिप के बागपत जिला मंत्री पप्पन राणा ने भी मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़े जाने के बाद बागपत के बडौत शहर की फूंसवाली मस्जिद में जुमे को हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है. वहीं उनका कहना है कि लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है. दरअसल देश में भाईचारा और अमन शान्ति बनी रहे, इसलिए लोगों ने मंदिर के अंदर नमाज अदा की है. इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जनपद बागपत बड़ौत के अंदर फुस वाली मस्जिद में शुक्रवार को 2 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करके उस परिपाठी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. पूरे देश मे यह संदेश जाए कि यहां हिन्दू और मुस्लिम साजी संस्कृति के साथ रहते हैं.