उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जमीन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - baghpat crime news

बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अभी फरार हैं.

युवक की गोली मारकर हत्त्या
युवक की गोली मारकर हत्त्या

By

Published : Oct 29, 2020, 11:49 AM IST

बागपत:पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाश आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुरा गांव का है. जहां जमीन के विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

शेखपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय सोनू खत्री अपने भाई सुमेर और पिता सूबे सिंह के साथ अपने खेत में काम कर रहा था. इस दौरान बिनौली गांव के निवासी रोबिन, अमित गर्व व शेखपुरा गांव निवासी राहुल भी खेत पर पहुंचे और जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा कि चारों आरोपियों ने सोनू, सुमेर और सूबे सिंह पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने सोनू को तमंचे से गोली मार दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सोनू के भाई व पिता ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

गंभीर रूप से घायल सोनू को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. घटना के बाद सीओ ओमपाल सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रोबिन उर्फ रविकांत को गिरफ्तार भी कर लिया है.

पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मुख्य अभियुक्त रोबिन उर्फ रविकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर शेष नामित 3 अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी है. सबको गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.
-मनीष कुमार मिश्र, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details