बागपत:जिले के रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव के जंगल में शनिवार को एक शव पड़े होने की सूचना पर सनसनी फैल गई. शख्स की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बागपत: ईंट से कुचलकर शख्स की हत्या - मर्डर केस
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को एक शख्स की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामला रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव का है. शनिवार सुबह जंगल में एक नलकूप के पास लोगों ने एक शख्स के शव को देखा. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शख्स की ईंटों से कुचलकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
सूचना पर पहुंचे सीओ आलोक सिंह और एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने घटना की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक, शख्स की शिनाख्त बामनौली गांव के 42 वर्षीय रामगोपाल के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की वजह की जांच की जा रही है.