उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: खेत में पेड़ से लटका मिला शव, घण्टों सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस - खेत मे मिला शव

बागपत जनपद में तीन दिनों से लापता युवक का शव खेत में पेड़ से लटकता पाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस घंटों तक सीमा विवाद में ही उलझी रही.

etv bharat
जांच करती पुलिस.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:09 PM IST

बागपत: जिले के बिनोली थाना क्षेत्र और सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर आज तीन दिनों से लापता युवक का शव खेत में पेड़ से लटकता मिला. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इधर मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस घंटों तक सीमा विवाद में उलझी रही और युवक का शव पेड़ पर लटकता रहा. वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया. फिलहाल बिनोली थाना पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश में जुटी है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

दरअसल सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव के जंगलों में ट्यूबवेल के पास अमरूद के पेड़ से चिरचिटा गांव के युवक पवन गुर्जर पुत्र मेहरचंद का शव लटकता हुआ मिला. इसकी सूचना खेत में काम करने गए एक किसान ने ग्रामीणों ओर पुलिस को दी. इसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. युवक पिछले तीन दिनों से लापता चल रहा था. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने गांव के ही रहने वाले कश्यप समाज के युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उनका आरोप है कि कश्यप समाज के लोगों ने मृतक के खिलाफ थाना सिंघावली अहीर में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की तहरीर दी थी.

वहीं मौके पर पहुंची थाना सिंघावली अहीर पुलिस घटनास्थल को बिनोली थाना क्षेत्र में बताकर सीमा विवाद में ही उलझी रही और युवक का शव घंटों तक पेड़ से ही लटकता रहा. इसके बाद मौके पर पहुंची थाना बिनोली पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर खुलासा करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details