उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस का बदमाशों पर कहर, 25 हजार का इनामी बदमाश मारा गया - police news in bagpat

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को आज एक और सफलता हाथ लगी है. खेकड़ा पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है.

पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया

By

Published : Jul 25, 2019, 9:02 PM IST

बागपत: जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल मुबारिकपुर मार्ग पर सुबह गश्त पर निकली पुलिस को दो बदमाशों ने इस इरादे से रोक लिया कि इनके साथ लूटपाट की जाए. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई.

पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया

क्या है पूरा मामला-

  • खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में गश्त पर निकली पुलिस को दो बदमाशों ने रोक लिया.
  • पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.
  • पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई.
  • घायल बदमाश ने अस्पताल ले जाते समय ही अपना दम तोड़ दिया.
  • मारा गया बदमाश सन्दीप साक्षी पर 25 हजार का इनाम था.
  • दोनों बदमाश बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे.
  • दिल्ली के अंदर इस बदमाश पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज थे.
  • मुठभेड़ के दौरान बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
  • उस पर भी कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और उसकी तलाश जारी है.

मारा गया बदमाश यूं तो बुलंदशहर जिले का रहने वाला है, लेकिन दिल्ली के अंदर इस बदमाश पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसको दिल्ली पुलिस भी ढूंढ रही है. सन्दीप साक्षी नाम का यह बदमाश दिल्ली के अंदर कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है. काफी समय से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय है. पुलिस अभी इसका और इतिहास खंगाल रही है.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसपी बागपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details