उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में नौजवानों के भविष्य के लिए 94 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान - मतदाता

पहले चरण के चुनाव के लिए मतदाता जारी है. बागपत के गौरीपुर गांव में बागमल नाम के व्यक्ति ने मतदाता केंद्र पर आकर अपना वोट डाला, जिनकी उम्र 94 साल है.

94 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

By

Published : Apr 11, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:54 AM IST

बागपत:पहले चरण के चुनाव के लिए मतदाता केंद्रों पर गुरुवार को मतदान जारी है. इसको लेकर गुरुवार सुबह से ही वृद्ध से लेकर युवाओं तक में वोट डालने का उत्साह दिख रहा है. हर कोई सुबह से मतदान करने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. इसी दौरान बागपत के गौरीपुर गांव में बागमल नाम के व्यक्ति ने मतदाता केंद्र पर आकर अपना वोट डाला, जिनकी उम्र 94 साल है.

94 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

बागपत में प्रथम चरण में मतदान चल रहा है. इसको लेकर युवाओं से लेकर वृद्ध तक चुनाव में वोट डालने के लिए जागरुकता दिखाई दे रही है. वहीं बागपत में एक 94 साल के वृद्ध व्यक्ति ने अपना मतदान कर देश के त्योहार का पर्व मनाया. बागपत के गौरीपुर गांव में बागमल नाम के व्यक्ति ने मतदान किया, जिसकी आयु 94 साल है. बागमल की बढ़ती उम्र के कारण उनकी स्थिति चलने लायक नहीं है. उनके पुत्र उनको गोद में उठाकर मतदाता केंद्र पर लेकर आए.

Last Updated : Apr 25, 2019, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details