बागपत:जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात बदमाशों ने एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बागपत: नुकीले धारदार हथियार से 80 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या - हत्या की खबर
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बीती रात एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि नुकीले हथियार से बुजुर्ग की हत्या की गई.
मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिकोली गांव का है. बीती रात 80 वर्षीय बुजुर्ग सत्यपाल सिंह अपने घर में सोए हुए थे. बुधवार सुबह जब परिजन कमरे में गए तो बुजुर्ग का शव खून से लथपथ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के चेहरे पर नुकीले हथियार से वार किए गए. सत्यपाल सिंह के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. मामले के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.