बागपत:जिले के कोतवाली बड़ौत इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से धारदार हथियार चले और फायरिंग भी हुई. इसमें 5 लोग घायल हो गए. वहीं पड़ोस में रहने वाली 8 साल की बच्ची भी गोली लगने से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बागपत: खूनी संघर्ष में 8 साल की बच्ची को लगी गोली, 5 घायल
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई. इसमें दोनों पक्षों से बच्ची समेत 6 लोग घायल हो गए.
बागपत में खूनी संघर्ष में 8 साल की बच्ची को लगी गोली.
पढ़ें-बिजनौर: शादी का झांसा देकर विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
क्या है पूरा मामला
- मामला कोतवाली बड़ौत इलाके हिलवाड़ी गांव का है.
- यहां शुक्रवार को ताज मोहम्मद और नियाज मोहम्मद के बीच मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया.
- दोनों पक्षों के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर भीड़ गए.
- इसके कारण दोनों पक्षों की ओर से महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए.
- संघर्ष के दौरान पड़ोस में ही रहने वाले जुल्फिकार की 8 साल की बेटी नाजिया भी गोली लगने से घायल हो गई.
- वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
- पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए.