उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचयात चुनाव 2021: बहराइच में 79 लोगों को किया गया जिला बदर - उत्तर प्रदेश समाचार

बागपत में पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 79 लोगों को जिला बदर किया है. इन सभी व्यक्तियों को गुंडा अधिनियम के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.

By

Published : Apr 13, 2021, 8:54 PM IST

बागपत:जिले में प्रशासन ने79 लोगों को जिला बदर किया है. जिला बदर किये गए व्यक्तियों में कोई भी अपराधी अगर जनपद की सीमा में देखा गया तो सम्बंन्धित थाने पर या कंट्रोल रूम को सूचना देने की बात प्रसाशन द्वारा कही गयी है. पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रशासन की प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर है. अपराधी किस्म के व्यक्तियों के द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.

शासन और प्रसाशन ने पंचयात चुनाव के मद्देनजर 79 लोगो को किया जिला बदर
जानिए पूरा मामला

यूपी में पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन बागपत पूर्ण अलर्ट है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की जा रही है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

अपराधी किस्म के व्यक्तियों के द्वारा अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने कहा कि जिला बदर व्यक्ति अगर जिले की सीमा में किसी को दिखता है तो उसकी तत्काल सूचना संबंधित थाने को या कलेक्ट्रेट में स्थापित कक्ष संख्या 23 में पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम नंबर 0121 -2220402 पर दे सकते हैं, जिससे कि जिला बदर पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके और उसे सलाखों के पीछे डाला जा सके. जिला मजिस्ट्रेट राज कमल यादव के सख्त निर्देश हैं कि जनपद में कोई भी व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित ना समझे. प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर है. जनपद बागपत में चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया जाएगा और असामाजिक तत्व पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

जिला बदर व्यक्ति जिले की सीमा में किसी को दिखता है तो उसकी तत्काल सूचना संबंधित थाने को या कलेक्ट्रेट में स्थापित कक्ष संख्या 23 में पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम नंबर 0121 -2220402 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details