बागपत: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे से दो दिन पूर्व गायब हुआ वाशिंग मशीनों से भरा ट्रक सोमवार को कोतवाली बागपत क्षेत्र के जंगलों में जीपीएस की लोकेशन के माध्यम से बरामद हुआ था. जिसमें से 56 वाशिंग मशीन बरामद हुई थी, तो वहीं ड्राइवर से पूछताछ के बाद बिनौली थाना पुलिस ने जंगलों से 71 मशीनें भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने बरामद हुई 16 लाख रुपये की कीमत की 127 मशीनों को बरामद कर लिया है और पुलिस चालक से पूछताछ में जुटी हुई है.
127 वाशिंग मशीन हो चुकी है बरामद
दरअसल, आपको बता दें कि 15 जनवरी को देहरादून से एक ट्रक 192 वाशिंग लेकर चला था, जिसमें अलीगढ़ के मुरियाखेड़ा गांव रहने वाला चालक तिर्मल सिंह यादव ट्रक को लेकर कुंडली के लिए चला था. ट्रक मशीनों समेत गायब हो गया था. जिसकी सूचना ट्रक के चालक ने गाजियाबाद निवासी ट्रक मालिक को दी थी. इसके बाद मालिक ने पूरा वाकया सोनीपत ओर बागपत कोतवाली पुलिस को बताया. पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है. जिसमें 56 वाशिंग मशीनें भी बरामद हुई थी, इसके बाद पुलिस ड्राइवर की भूमिका को संदिग्ध मानकर चल रही थी. पुलिस को छानबीन के दौरान बिनौली थाना क्षेत्र के जंगलों से एक खेत में 71 वाशिंग मशीनें बरामद हुई है. जिन्हें पुलिस अपने साथ लेकर कोतवाली बागपत पहुंची. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने 16 लाख रुपये की कीमत की 127 वाशिंग मशीन बरामद की है. पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है.