बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में जहरीला कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए. सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से उपचार के बाद परिवार के 6 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, एक की हालात गंभीर बनी हुई है.
कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की तबियत बिगड़ी - बागपत की ताजा खबर
18:33 April 05
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में जहरीला कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए. सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पावला गांव मे रविंदर नामक व्यक्ति के परिवार ने नवरात्र व्रत के चलते कुट्टू के आटे का भोजन किया था. खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित संजीव ने बताया कि उसके परिवार ने व्रत रखा था. इसी के चलते कल शाम बाजार से कुट्टू का आटा लाकर फलाहार बनाया और उसे खाया. यह फलाहार खाने के बाद सभी की तबियत खराब हो गई.
यह भी पढ़ें- 3 पूर्व विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है मामला
वहीं, इस संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सरवन कुमार ने बताया कि एक ही घर के 7 लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है. दो लोगों की हालत खराब है जबकि अन्य अब ठीक हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप