बागपत:जिले के थाना चांदीनगर क्षेत्र में 24 घण्टे में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद गांव में जिले के तमाम अधिकारी पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है. इसकी शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं मौके पर पहुंची जिले की डीएम और एएसपी ने मृतक का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचे लोगों ने रोक लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया.
जहरीली शराब बनी काल
मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है, यहां गुरुवार को गांव चमरावल निवासी श्यामलाल की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. इस घटना से श्यामलाल के परिजनों में गम का माहौल है. बता दें कि बुधवार को इसी गांव के चार लोगों इस्लामुद्दीन, सुक्कन, बल्लू और शिवकुमार सिंह की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी. हालांकि बाद में जानकारी हुई कि शिवकुमार सिंह पहले से बीमार थे. आज जहरीली शराब की वजह से हुई श्यामलाल की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद जिले के तमाम अधिकारी गांव पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव