बागपत:जिले में हाईटेंसन विद्युत लाइन की चिंगारी से 8 किसानों की 45 बीघा गन्ने की फसल में आग लग गई. जिसके बाद विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि, पलड़ी निवासी किसान दिनेश के खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार आपस मे उलझ गए, जिसके बाद तारों से निकली चिंगारी की वजह से गन्ने की फसल में आग लग गई.
8 किसानों की 45 बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक
बागपत में हाईटेंसन विद्युत लाइन की चिंगारी से 8 किसानों की 45 बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
खेत में आग लगने के बाद किसानों ने दाहा बिजलीघर पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराया और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में किसान राजकुमार, सुनील, सतीश की 15 बीघा, सरदारी की 5 बीघा, दिनेश की 5 बीघा, सीताराम की 10 बीघा, रमेश की 5 बीघा, चरण सिंह की 5 बीघा गन्ने की फसल जल गई. इसके बाद नाराज किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन खेतों के ऊपर से होकर जा रही है. उसके तार ढीले होने के कारण आए दिन तार आपस मे उलझ जाते हैं और फसल में जगह-जगह आग लग जाती है, जिससे किसान को काफी नुकसान होता है.